BiharPatna

कौआ सिंह ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिया आवेदन

बिहार सरकार ने आम लोगों को किसी भी तरह के सरकारी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आरटीपीएस (लोक सेवाओं का अधिकार) कानून बना रखा है. इसके तहत आय, जाति, निवास, चरित्र प्रमाण पत्र जैसे कई सरकारी कागज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन ऑन लाइन आवेदन की इस प्रक्रिया में ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं जिससे सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हैरान रह जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा सरकारी महकमे में जोर-शोर से हो रही है.

ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड का है, जिससे सभी हैरान-परेशान हैं. दरअसल प्रखंड कार्यालय में आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक विचित्र ऑनलाइन आवेदन किया गया है. मुशहरी के आरटीपीएस (अंचल) कार्यालय में अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब आरटीपीएस कर्मियों के समक्ष कौआ सिंह नाम से ऑनलाइन आवेदन पर आया. कौआ सिंह ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया है.

तोता-मैना के बेटे कौआ को सर्टिफिकेट चाहिये

कौआ सिंह ने जो ऑनलाइन आवेदन भरा है, उसमें पिता का नाम तोता सिंह और माता का नाम मैनी सिंह लिखा है. उसने खुद का जेंडर पुरुष बताया है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपनी तस्वीर भी लगानी होती है. कौआ सिंह ने अपने आवेदन में एक कौआ की तस्वीर भी डाली है. उसने अपना पता में मुजफ्फरपुर शहर का पुरानी बाजार, प्रधान डाक घर और थाना मुशहरी लिखा है. इस अजीबोगरीब आवेदन के बाद आरटीपीएस कार्यालय के कर्मचारी-अधिकारी हैरान रह गये.

मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन में आवेदक का मोबाइल नंबर 7254842398 और ईमेल आईडीaditipanday055@gmail. com लिखा गया है. आरटीपीएस कर्मचारियों के अनुसार यह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फेक लग रहा है. आवेदक से मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी. इसके बाद सीओ और आरओ के निर्देश पर कौआ सिंह के आय प्रमाण पत्र के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी