फार्म हाउस के बाथरूम में गिरने से KCR की टूटीं हड्डियां, सामने आई मेडिकल रिपोर्ट

GridArt 20231208 130841985

तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव अपने एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस के बाथरूम में गिर पड़े हैं, जिससे वे चोटिल हो गए। इसके बाद आनन-फानन में उनको यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में हड्डी टूटने की बात सामने आई है।

आपको बता दें कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना पड़ा है। इसके बाद पूर्व सीएम केसीआर अपने फॉर्महाउस चले गए, जहां दो दिन पहले उन्होंने पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग की थी और हार के पीछे के कारण जानने की कोशिश की। इसके बाद फॉर्महाउस से खबर आई है कि केसीआर गुरुवार की रात को अपने बाथरूम में गिर पड़े, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल का कहना है कि केसीआर की हड्डी टूट गई है और गारू में चोट आई है।

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने अपने एक्स में लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

एमएलसी के कविता ने कहा- जल्द ठीक हो जाएंगे पिताजी

तेलंगाना बीआरएस की एमएलसी के कविता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केसीआर के गारू में मामूली चोट आई है और वे अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.