भागलपुर : बदलते मौसम को लेकर बच्चों में सर्दी ,जुकाम, कोल्ड डायरिया जैसे बीमारी के लक्षण में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के मौसम में बच्चों पर बीमारी का सीधा प्रभाव पड़ता है।
इसको लेकर बारिश के पानी में बच्चों को भिगंने ना दें एवं यदि अपने घरों में एसी का उपयोग करते हैं तो रात के समय में एसी का उपयोग न करें इसके साथ ही बच्चों के शरीर में कपकपी के साथ बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत इनको नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर के पास लेकर जाएं।