‘देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा’, चुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

GridArt 20240605 095802291

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 251 रैली करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि 2019 की तुलना में आरजेडी को फायदा हुआ है. मीसा भारती समेत 4 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि आने वाले समय में कुछ बेहतर देखने को मिलेगा।

क्या बोले तेजस्वी यादव?: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर बिहार की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये नतीजे देश में सुखद अनुभूति की एक लहर लेकर आए हैं. पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक मिजाज, लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा की है. तमाम जांच एजेंसियों, पक्षपाती आयोग, गोदी मीडिया, सरकारी मशीनरी, असीमित संसाधनों एवं साजिशों के साथ चुनाव लड़ रहे खुद को विश्व विजेता माने लेकिन सच यही है कि देश और बिहार की जनता ने इंडिया के साथ मिलकर तानाशाही, झूठ, जुमलों और प्रपंच को करारी हार दी है।

क्या सत्ता का समीकरण बदलेगा?: तेजस्वी यादव ने भविष्य में सत्ता के समीकरण के बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आने वाले दिनों में सत्ता और सरोकार परिवर्तन में सकारात्मक लक्षण दिखेंगे. हम बिहार में 7-8 सीट कम मार्जिन से हारे हैं लेकिन हमने बहुजन पिछड़े और प्रगतिशील धारा की एक बड़ी नींव रख दी है. देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा.’

आरजेडी को 4 सीटों पर जीत मिली: 23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल को 4 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव और औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने कटिहार, किशनगंज और सासाराम पर जीत हासिल की है. इसके अलावे सीपीआई माले की झोली में आरा और काराकाट की सीट आईं हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts