पटना : भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मुख्तार अंसारी की मौत पर आपत्तिजनक ट्वीट किया है. नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी की मौत हुई है, ये ध्यान रखना होगा कि दो लोकप्रिय लीडर हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीरता से सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मुख्तार अंसारी की मौत पर नेहा का विवादित ट्वीट : बता दें कि मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले जेल में जहर देकर मारने की शिकायत की थी. जिसके बाद उनकी हर्ट अटैक से मौत हो गई. नेहा सिंह राठौर ने इस मौत पर सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने शराब घोटाले के आरोप में ईडी की कस्टडी में कैद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और जमीन घोटाले को लेकर जेल में बंद हेमंत सोरेन को लेकर चिंता जताई है.
‘जेल में अरविंद और हेमंत सोरेन को सतर्क रहने की जरूरत’ : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा कि “जेल में बंद झारखंड के पूर्व-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.”
https://x.com/nehafolksinger/status/1773403318725095450?s=20
”कुछ दिन पहले मुख़्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उनको जेल के खाने में ज़हर दिया गया है. आज उनकी मौत हो गई. इस वक़्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में हैं और केंद्र सरकार से उनके संबंधों की मधुरता तो जगज़ाहिर है. ऐसे में मुख़्तार अंसारी की मौत की ख़बर को बेहद गंभीरता से लेना होगा.” – नेहा सिंह राठौर, लोक गायिका
आज सुबह हुआ पोस्टमार्टम : बता दें कि मुख्तार अंसारी का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कल रात साढ़े 10 बजे ही डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया. डेड बॉडी को रात 12 बजे ही मोर्चरी में रखा गया. और परिजनों के आने का इंतजार किया गया. मुख्तार का बेटा उमर रात 1 बजे बांदा पहुंचा और वहां शव देखकर वह फूट फूटकर रोया. सुबह 9 बजे डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम शुरू किया.