केरल: 44 लोगों ने 17 साल की लड़की संग किया सामूहिक दुष्कर्म, अब तक 20 गिरफ्तार

Breaking News:
राकेश टिकैत की चेतावनी- अगली बार आंदोलन में बैरीकेड हुई तो उसे तोड़ा जाएगा
ममता ने भवानीपुर की परंपरागत सीट छोड़ी तो BJP बोली- ये तो सिर्फ शुरुआत है
छत्तीसगढ़ की विराट जीत का फॉर्मूला असम में दोहराने की कोशिश में भूपेश बघेल
सेरावीक अवार्ड से सम्मानित हुए पीएम मोदी कहा-भारत का वन क्षेत्र काफी बढ़ा
पश्चिम बंगाल में दो मुख्यमंत्री हार चुके हैं चुनाव, क्या ममता बनर्जी भी हारेंगी?
Bihar,India
Saturday, Mar 6, 2021
केरल के मलप्पुरम में 17 साल की एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 44 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता का कहना है कि साल 2016 में जब वह 13 साल की थी, तब उसके साथ पहली बार यौन उत्पीड़न हुआ था। दूसरी घटना के बाद उसे बाल गृह भेजा गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि करीब एक साल पहले उसे अपनी मां और भाई के साथ रहने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन बाल गृह से निकलने के बाद उसके साथ कई लोगों ने फिर से घिनौनी हरकतें कीं।
एक साल पहले घर वालों के साथ रहने की मिली थी अनुमति
मलप्पुरम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शाजेश भास्कर ने बताया कि ये बच्ची पहले बाल गृह में रहती थी, लेकिन एक साल पहले उसके घर वालों के कहने पर उसे बाल गृह से घर भेजने का फैसला किया गया। बच्ची को बाहर भेजने से पहले सभी कानूनी एवं सुरक्षा कदमों को उठाया गया था।
बाल गृह से निकलने पर हुई थी लापता
इस मामले की इंचार्ज सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफा ने मीडिया को बताया कि बच्ची ने ये खुलासा निर्भया केंद्र में अपनी काउंसिलिंग को दौरान किया। उन्होंने बताया कि बच्ची बाल गृह से निकलने के बाद कुछ समय से लापता थी और पिछले दिसंबर में पलक्कड़ में उसका पता चला।
निर्भया केंद्र में किया चौंकाने वाला खुलासा
पलक्कड़ में मिलने के बाद उसके घरवाले उसे निर्भया केंद्र ले आए थे। यहां काउंसिलिंग के दौरान उसने केंद्र के अधिकारियों को यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटनाओं की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने कहा कि बच्ची के बयान के बाद हमने लगभग सभी आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।