खगड़िया। ससुराल गए युवक 32 वर्षीय युवक मिथुन सदा की बदमाशों ने लाठी व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मिथुन जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के भदास पंचायत अन्तर्गत मटियरवा मुसहरी निवासी जगदेव सदा का बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार मिथुन अपने गांव से 17 सितंबर को अलौली प्रखंड के बतौना गांव ससुराल शादी समारोह में गया हुआ था।
शादी के बाद शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने ससुराल से घर के लिए निकला। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
शनिवार को ससुराल बतौना गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक धान की खेत में लोगों ने युवक का शव देखा।