महेशखूंट/गोगरी (खगड़िया)।गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के समसपुर जवाहर हाईस्कूल के पास बदमाशों ने गुरुवार की देर शाम महेशखूंट पंचायत के 65 वर्षीय पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह महेशखूंट थाना क्षेत्र के ही राजधाम गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना पर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस के अनुसार पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह बाइक से समसपुर गांव से अपने घर राजधाम लौट रहे थे। इसी बीच जवाहर हाईस्कूल समसपुर के पास सलीमनगर गांव को जाने वाली सड़क पर अंधेरे में बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर अचानक उन पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनके गले सहित शरीर के कई हिस्सों पर तेज प्रहार किया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी बाइक में दो रंगों के अलग-अलग जूते फंसे हुए मिले। पुलिस का मानना है कि बाइक में फंसे जूते बदमाशों के हो सकता हैं। फिलहाल घटना के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के संबंध में एसपी खगड़िया राकेश कुमार का कहना है कि वारदात की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड व एसएफएल की टीम बुलाई गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना की जांच गोगरी एसडीपीओ कर रहे हैं।