खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को सदन में पहली बार अपने गृह जिला भागलपुर के बुनकरों की समस्या को उठाया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका गृह जिला भागलपुर है। जो सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता है। लेकिन यहां के 75 हजार के करीब प्रशिक्षित बुनकर अपने व्यवसाय को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार से यह जानना चाहते हैं कि भागलपुर में यार्न बैंक को लेकर कोई प्रस्ताव है। सांसद के इस सवाल पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार वहां के बुनकरों को हर प्रकार का सूता उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।
कोकून बैंक की अभी तक स्थापना नहीं हो पायी है। जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मनीष कुमार के योगदान देने के बाद कोकून बैंक की स्थापना की पहल शुरू हो गयी है। महाप्रबंधक ने बताया कि बुनकरों द्वारा लगातार कोकून बैंक की स्थापना की मांग की जा रही है। इसको…
भागलपुर. यह दुर्गा पूजा खास है क्योंकि इस बार बुनकरों की चांदी होने वाली है. भागलपुर को साड़ी मैन्युफैक्चरिंग का हब माना जाता है. भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है. बड़े पैमाने पर सिल्क का व्यापार भी होता है. खासकर भागलपुर का जगदीशपुर, चंपानगर व बेजानी बुनकरों…
भागलपुर के बुनकरों के लिए खुशखबरी है. अब उनका समय और पैसा दोनों बचेगा, क्योंकि अब भागलपुर में ही कपड़ों का डिजाइन तैयार होगा. इसको लेकर बुनकरों में खुशी है. बुनकर संघ के अध्यक्ष इबरार अंसारी ने बताया कि पहले साड़ी की डिजाइन का फ्रेम तैयार करवाने के लिए कोलकाता,…
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.