खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को सदन में पहली बार अपने गृह जिला भागलपुर के बुनकरों की समस्या को उठाया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका गृह जिला भागलपुर है। जो सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता है। लेकिन यहां के 75 हजार के करीब प्रशिक्षित बुनकर अपने व्यवसाय को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार से यह जानना चाहते हैं कि भागलपुर में यार्न बैंक को लेकर कोई प्रस्ताव है। सांसद के इस सवाल पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार वहां के बुनकरों को हर प्रकार का सूता उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।