राजधानी पटना में शुक्रवार को खान सर को लेकर खूब ड्रामा हुआ। बीपीएससी के बाहर छात्रों के हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद खान सर अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर गये। दिनभर गहमागहमी बनी रही और शाम होते ही खान सर की गिरफ्तारी और उसके बाद फिर हिरासत में लेने की खबरें सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में ये खबरे अफवाह साबित हुईं। अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद खान सर को प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें खान को सलाइन चढ़ाया जा रहा है और ऑक्सीजन भी लगाया गया है। बता दें कि पटना में कल जो छात्रों का प्रदर्शन हुआ था उसमें खान सर भी शामिल हुए थे। बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ खान सर ने भी प्रदर्शन किया था। गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही प्रदर्शन को लेकर आज खान सर के ट्वीटर हैंडर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। वहीं, छात्रों को भड़काने के आरोप में छात्र नेता दिलीप कुमार को भी हिरासत में लिया गया था। लेकिन उन्हें नहीं छोड़ा गया था। आज पुलिस ने सिविल कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने बेऊर जेल भेज दिया गया।
दरअसल, 70वीं BPSC PT परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में 6 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए थे। सुबह से ही छात्रों ने बीपीएससी कार्यालय को घेर लिया था और बाद में दिन के चढ़ने के साथ ही छात्रों का आंदोलन भी उग्र होता चला गया। पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की और जब वह नहीं मानें तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्र नेताओं को चोटें भी आईं थी।
मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब खान सर और गुरु रहमान छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए। उन्होंने नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का एलान कर दिया। खान सर और गुरु रहमान के एलान के बाद छात्रों को और भी बल मिल गया और वह गर्दनीबाग धरनास्थल से पीछे हटने को तैयार नहीं थे। लाठीचार्ज के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरनास्थल पर डटे रहे।
खान सर की गिरफ्तारी की खबर आई
इसी बीच खबर आई कि पुलिस ने खान सर और एक छात्र नेता दिलीप कुमार को अरेस्ट कर लिया है। मीडिया में खान सर की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद हड़कंप मच गया हालांकि बाद में ऐसी खबर आई कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि हिरासत में लिया गया है और हिरासत में लेकर उन्हें गर्दनीबाग थाना ले जाया गया है। मीडिया में खबरें आने के बाद पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की खबर को अफवाह बताया और कहा कि खान सर की न तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पटना पुलिस ने खबरों को अफवाह बताया
पटना पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर की गिरफ्तारी के दावों का खंडन किया। पटना SSP राजीव मिश्रा ने कहा है कि खान सर ना तो गिरफ्तार हुए है और ना ही हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने उन्हें धरनास्थल से हटा दिया था। उन्हें बार-बार बोला जा रहा था थाना से जाने को लेकिन खान सर जाने को तैयार नहीं थे। दरअसल, खान सर उन छात्रों के लिए थाना पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। उधर, बीपीएससी ने कहा है कि 70वीं BPSC PT परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की खबरें अफवाह हैं और इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।