Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खान सर की राखी, 5000 लड़कियों से बंधवाया राखी, वीडियो वायरल

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 162945387

अपनी बहन नहीं लेकिन 5000 लड़कियों ने खान सर को बांधी राखी, बोले- मुझसे ज्यादा सिस्टर किसी की नहीं

अनोखे अंदाज से बच्चों को पढ़ाने वाले और यूट्यूब की दुनिया की मशहूर हस्ती खान सर ने रक्षाबंधन के मौके पर हजारों लड़कियों से राखी बंधवाई। करीब 5 हजार से ज्यादा लड़कियों ने राखी बांधी।

इस दौरान खान सर ने कहा कि उनकी कोई बहन नहीं है, लेकिन अब दुनिया में उनसे ज्यादा किसी के पास बहनें नहीं हैं। राखी बंधवाने के बाद खान सर ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में सफल होने की दुआ की।

बुधवार को अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट में जब आज खान सर पहुंचे तो रक्षाबंधन के मौके पर उनको राखी बांधने के लिए उनके स्टेडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ 10 लड़कियां उनको राखी बांध रहीं थी। दाएं हाथ पर ही हजारों लड़कियों ने राखी बांधी। रक्षा सूत्र बांधने का सिलसिला कई घंटों तक चला। इस दौरन खान सर ने कहा कि अब दुनिया में उनसे ज्यादा किसी की बहनें नहीं होगी। पटना में जो लड़कियां आती हैं, वो अब अकेली नहीं है। उनको एक भाई मिल गया है। मेरे लिए ये गर्व की बात है।

राखी बंधवाने के दौरान भीड़ बेकाबू होती नजर आई तो खुद एक-एक लड़की के पास जाकर खान सर ने राखी बंधवाई। उन्होने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी और पढ़ा-लिखाकर एक अच्छे पद पर नौकरी दिलवा सकूं। खान सर को 7 हजार से ज्यादा राखी बांधी गई। अलग-अलग बैच से करीब 10 हजार छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुईं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *