खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया ऐलान, G-23 गुट के इन नेताओं को भी मिली जगह

GridArt 20230821 031435810

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़ने ने अपनी टीम में अपने ‘प्रतिद्वंद्वी’ शथि थरूर को भी जगह दी है. थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी को चुनौती दी थी. सीडब्लूसी के सदस्यों में राहुल, प्रियंका और सोनिया तीनों के नाम शामिल हैं।

खड़गे ने मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी और पी चिदंबरम को सीडब्लूसी में जगह दी है. सचिन पायलट को भी नई टीम में जगह दी गई है. खड़गे ने समिति के सदस्यों में जिन अन्य नामों को शामिल किया है, उनमें पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, यशोमति ठाकुर भी हैं।

टीम में चरण जीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और गौरव गोगोई को जगह मिली है.कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति है. पार्टी जितने भी फैसले लेती है, उसमें सीडब्लूसी की अहम भूमिका होती है. सभी फैसले इसी बॉडी में निर्धारित किए जाते हैं. फिर चाहे चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला हो, या फिर किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन बनाने का निर्णय हो, सीडब्लूसी की उसमें बड़ी भूमिका होती है. लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि खड़गे अपनी टीम का ऐलान करेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.