Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, पीएम मोदी ने फोन पर हाल जाना

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
Kharge modi scaled

जसरोटा/जम्मू, एजेंसी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रविवार को कठुआ में जनसभा को संबोधित करते समय चक्कर आ गया। अब वो स्वस्थ हैं। खरगे को संबोधन के दौरान बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

स्वस्थ होने के बाद भाजपा पर भड़के 

स्वस्थ होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबतक मैं भाजपा को सत्ता से नहीं हटा देता, मुझे कुछ नहीं होने वाला, मैं मरने वाला नहीं हूं। केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर को रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाने का आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा कि ये लोग कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही चुनाव की तैयारी शुरू की।