खरमास शुरू, विवाह पर लगा विराम, जानें साल 2024 में कब है विवाह के मुहूर्त

marriage date in 2024

आज से खरमास के शुरू होते ही मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, शादी से जुड़े समस्त कार्यों पर पर एक माह तक के लिए विराम लग गया है. खरमास की अवधि को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. खरमास के दौरान सूर्य-विष्णु जी की पूजा, जप, तप, दान करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं खरमास 2024 में कब समाप्त होंगे, साथ ही नए साल में शादी की शहनाईं कब-कब बजेंगी.

खरमास 2024 में कब होंगे समाप्त ? (Kharmas 2024 End Date)

पंचांग के अनुसार आज 16 दिसंबर 2023 को शाम 04 बजकर 09 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास की समाप्ति 15 जनवरी 2024 को होगी. इस दिन सूर्य देव देर रात 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास के एक महीने विवाह नहीं होंगे.

विवाह मुहूर्त 2024 कब-कब बजेगी शहनाईं ? (Vivah Muhurat 2024)

15 जनवरी 2024 के बाद से शादी की शहनाईंयां फिर से गूंजेगी. नए साल 2024 में 58 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे. सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी और नवंबर में शादियां होंगी. मई-जून में गुरु अस्त होंगे इसलिए इन दो महीनों में शादी के मुहूर्त नहीं हैं. 16 जुलाई-12 नवंबर तक चातुर्मास के चलते विवाह पर रोक लगी रहेगी.

माह 2024 शादी की तारीख विवाह के कुल दिन
जनवरी 2024 विवाह
16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 9 दिन
फरवरी 2024 विवाह 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29 11 दिन
मार्च 2024 विवाह 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12 10 दिन
अप्रैल 2024 विवाह 18, 19, 20, 21, 22 6 दिन
नवंबर 2024 विवाह 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 11 दिन
दिसंबर 2024 विवाह 4, 5, 9, 10, 14, 15 6 दिन

खरमास के नियम

  • खरमास के एक महीने कोई नए बिजनेस की शुरुआत न करें, व्यापार में नई डील फाइनल करने से बचें, निवेश के लिए भी ये समय अनुकूल नहीं है.
  • विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.
  • इस एक महीने में पूजा, पाठ, मंत्र जाप आदि काम बहुत शुभ माने जाते हैं, इनके फलस्वरूप व्यक्ति के अक्षय पुण्य प्राप्त होता है.
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts