खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: आरा और बक्सर में मशाल गौरव यात्रा का भव्य स्वागत

20250422 23592420250422 235924

आरा-बक्सर, 22 अप्रैल 2025: बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकली मशाल गौरव यात्रा आज आरा और बक्सर पहुंची, जहां स्थानीय प्रशासन और आम जनता ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

गौरतलब है कि यह यात्रा 15 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई को पटना पहुंचेगी और 4 मई से 15 मई तक पूरे बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा। यह यात्रा बिहार के सभी जिलों से गुजर रही है और खेल भावना को जन-जन तक पहुंचा रही है।

आरा में खेल भवन में आयोजित स्वागत समारोह में जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया, डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम और जिला सांख्यिकी अधिकारी मदन सिंह ने मशाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके पश्चात यात्रा बक्सर पहुंची, जहां एडीएम अनुपमा सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ आलोक, जिला खेल पदाधिकारी आदित्य कुमार, और नमामि गंगे के डीपीओ शैलेश कुमार समेत सैकड़ों खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों ने मशाल यात्रा का स्वागत किया।

प्रत्येक जिले में पहुंचने के साथ यात्रा खेलों के प्रति जनभागीदारी और उत्साह को नई ऊंचाई दे रही है। बिहार में खेल संस्कृति के विकास और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने की दिशा में मशाल गौरव यात्रा एक प्रभावशाली पहल के रूप में उभर रही है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp