Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा पहुंची सिवान, मधेपुरा और गया, हुआ भव्य स्वागत

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
IMG 20250428 WA0014 scaled

पटना:बिहार में पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। 15 अप्रैल को शुरू हुई मशाल गौरव यात्रा बिहार के 25 जिलों की यात्रा करते हुए आज गया, सिवान और मधेपुरा पहुंची, जहां विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जोरदार स्वागत किया गया। यह यात्रा 2 मई को पटना पहुंचेगी।

मधेपुरा में भव्य स्वागत

मधेपुरा के कला भवन में आयोजित मुख्य समारोह में मशाल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा एवं आलमनगर क्षेत्र के विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव ने मशाल ग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पुष्प वर्षा, खेल संबंधित वीडियो डिस्प्ले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेल्फी प्वाइंट पर ग्रुप फोटोग्राफी का आयोजन किया गया।
उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, खेल संघों के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

गया में उत्साहपूर्ण आयोजन

गया में सर्किट हाउस में मशाल यात्रा के स्वागत का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और जिला खेल अधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने मशाल यात्रा का स्वागत किया।
बैंड बाजे, फूलों की वर्षा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग आयोजन में शामिल हुए।

सिवान में गर्मजोशी से स्वागत

सिवान के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता, डीडीसी सुनील कुमार और अन्य अधिकारियों ने मशाल यात्रा का स्वागत किया।
खिलाड़ियों, छात्रों एवं खेल प्रेमियों ने गजसिंह शुभंकर के साथ फोटो खिंचवाई और खेलो इंडिया को लेकर उत्साह व्यक्त किया।


गजसिंह बना आकर्षण का केंद्र

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभंकर गजसिंह ने पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चे और युवा गजसिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे।

जैसे-जैसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तिथि नजदीक आ रही है, बिहार भर में जागरूकता और जोश लगातार बढ़ रहा है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *