भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 के तहत टॉर्च टूर कार्यक्रम में शामिल ‘मशाल गौरव यात्रा’ आज भागलपुर पहुंची। इस ऐतिहासिक अवसर पर मशाल को जिला समाहरणालय से सैंडिश मैदान तक लाया गया और जिले के प्रमुख अधिकारियों तथा खिलाड़ियों की उपस्थिति में भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया।
उद्घाटन और स्वागत समारोह
14 अप्रैल को पटना में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई यह मशाल यात्रा राज्य के सभी जिलों में भ्रमण करते हुए 2 मई तक चलेगी। आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
भागलपुर को दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का गौरव
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि भागलपुर को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत तीरंदाजी (4-7 मई) और बैडमिंटन (10-13 मई) प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन हॉल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है और प्रयास है कि इसे राष्ट्रीय कोचिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाए।
“यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ियों को अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने और उन्हें देखने का मौका मिलेगा,” – डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
एसपी और अधिकारियों ने खेल के महत्व पर डाला प्रकाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने सैंडिश मैदान की विशालता और महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह मैदान राज्य के बेहतरीन खेल स्थलों में से एक है। उन्होंने युवाओं को खेलों को अपनाने और शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया।
“खेल न सिर्फ करियर का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, संघर्ष और सफलता का मार्ग भी दिखाता है।” – हृदय कांत, एसएसपी भागलपुर
उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि खेल व्यक्ति की छिपी हुई प्रतिभा को निखारते हैं। उन्होंने युवाओं से मोबाइल और सोशल मीडिया की लत छोड़कर खेल को प्राथमिकता देने की अपील की।
संस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता अभियान
इस अवसर पर किलकारी की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम द्वारा खेलो इंडिया से संबंधित वीडियो एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, खिलाड़ियों, संघों और उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
अगर आप चाहें तो इसके लिए सोशल मीडिया पोस्ट, बुलेटिन, या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ।