भागलपुर।खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से भागलपुर में होने जा रहा है। इसके तहत बैडमिंटन और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजन को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार शाम समीक्षा भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
आई ट्रिपल सी को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी
डीएम ने आई ट्रिपल सी को निर्देश दिया कि यूनीपोल स्क्रीन पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का थीम सॉन्ग लगातार चलाया जाए। अब तक शहर में 40 स्थानों पर फ्लेक्स होर्डिंग्स लगाए जा चुके हैं और सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर कटआउट भी लगाए गए हैं। साथ ही, ई-रिक्शा और बसों पर बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है।
खिलाड़ियों के स्वागत में कोई कसर नहीं
बैठक में खिलाड़ियों के आवासन, भोजन, चिकित्सा और परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की गई। सभी होटलों की जांच पूरी हो चुकी है ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही, जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि खिलाड़ियों को भागलपुर के दर्शनीय स्थलों का ब्रोशियर भी दिया जाए।
मीडिया काउंटर और दर्शक सुविधा पर फोकस
डीएम ने निर्देश दिया कि सैंडिस कंपाउंड में मीडिया इंटरेक्शन काउंटर बनाया जाए, जहां खिलाड़ी मीडिया से बातचीत कर सकें। साथ ही, खेल देखने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए टीएमबीयू, बीएयू सहित सभी कॉलेजों को पत्र भेजने का निर्देश भी जारी किया गया।
सैंडिस कंपाउंड की सफाई पर विशेष ध्यान
नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द साफ-सफाई का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने को कहा।