बेतिया में पिस्टल की नोक पर अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वायरल वीडियो में सफेद कुर्ता-पजाम पहने एक शख्स को पिस्टल के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठकर अपहरण कर लिया गया. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के हाथ में पिस्टल है उसका नाम रवि उर्फ पीनू है. जो नगर थाना क्षेत्र पावर हाउस चौक का रहने वाला है.
पिस्टल की नोक पर अपहरण: बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बीते कल 11 जनवरी की शाम सकिन माहना गनी थाना मुफस्सिल के शिवपूजन महतो से आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब शिवपूजन महतो, भोला शाह के राइस मिल में काम कर रहे थे. तभी रवि कुमार उर्फ पीनू सकिन पावर हाउस चौक आए. जहां उन्होंने पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और अपने बेतिया स्टेशन चौक होटल पुष्पांजलि ले गए. होटल में उनसे सादे कागज पर अंगूठा लगवाया गया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.