भागलपुर : शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरियासी निवासी श्रवण कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार को सीएनजी ऑटो के साथ अपहरण कर लिया। यह अपहरण, गाड़ी को रिजर्व कर किया गया। इसे लेकर उसकी मां उमा देवी ने शाहकुंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि मामले में कटिहार से ऑटो सहित मालिक को बरामद कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह और उसकी मां घर से सवारी लेकर गुरुवार सुबह भागलपुर के लिए निकले थे। फिर दोनों वहां से सवारी लेकर अकबरनगर लौट रहे थे। अपने काम को लेकर उसकी मां नाथनगर में उतर गई। श्रवण ने अपनी मां को फोन कर सूचना दी कि अकबरनगर से सामान लादकर अमरपुर जाना पड़ रहा है। इसी दौरान गाड़ी पर सवार व्यक्ति उससे मोबाइल छीनकर उसे अपहरण कर लिया।
भागलपुर : सीएनजी ऑटो सहित मालिक का अपहरण


Related Post
Recent Posts