Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हेलमेट को चूमा, हवा में लहराया बल्ला, पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर रोए केएल राहुल, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

GridArt 20230911 211146552

सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार पारी खेल भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने महफ़िल ही लूट ली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया और जमकर रन बटोरें। उन्होंने विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का छठा शतक भी ठोका। जिसके बाद भारतीय खेमा और केएल राहुल खुशी से झूमते नजर आए साथ ही वे भावुक भी होते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

KL Rahul ने वापसी पर ठोका शतक

20230911 201549

11 सितंबर को श्रीलंका के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच खेला गया। कोलंबो का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। वैसे तो ये मैच 10 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सकता। इसलिए यह मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया।

इस दिन विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ़ जमकर तबाही मचाई। दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर रन कुटें। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। उन्होंने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 गेंदों पर सैंकड़ा बनाया।

अपनी इस पारी में उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन ठोके। वहीं, शतक जड़ने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) खुशी से झूमते नजर आए। 100 रन का आंकड़ा पूरा करने के बाद वह भावुक भी दिखाई दिए। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने उनके लिए जोर-जोर से तालियां बजाई, जबकि क्रीज़ पर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बल्लेबाजी कर रहें विराट कोहली ने उन्हें गले से लगाया।

शतक जड़ने के बाद इस अंदाज में KL Rahul ने मनाया जश्न 

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1701219192509513986?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1701219192509513986%7Ctwgr%5Eca5284fb7c7bf72645473d9d7a99725840793a68%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket-news%2Fwatch-kl-rahul-century-celebration-against-pakistan-in-asia-cup-2023%2F

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *