पटना: राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब एक ही समय-सारणी से पढ़ाई होगी। इस फैसले को बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की तरफ से राहत माना जा रहा है। वहीं रूटीन में कुछ बदलाव भी किया गया है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने कक्षा एक से 12वीं के लिए संशोधित समय-सारणी माध्यमिक, प्राथमिक व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेज दिया है। इसके अनुसार कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में अब आठवीं घंटी खेल की होगी।
वे दोपहर 2:50 से 3:30 बजे तक बच्चे इंडोर व आउटडोर खेल में सहभागी बनेंगे। वहीं, माध्यमिक (कक्षा नौ व 10) तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 व 12) के विद्यार्थी आठवीं घंटी में खेल या बागवानी से संबंधित गतिविधि करेंगे। पुस्तकालय में पढ़ाई के लिए भी घंटी निर्धारित की गई है।
जिन विद्यालयों में पुस्तकालय नहीं हैं, वहां के शिक्षक पुस्तकालय की किताबों को कक्षा में लाकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यदि किसी विषय में अभ्यास (प्रैक्टिकल) की आवश्यकता नहीं है, तो वर्ग सामान्य रूप से संचालित होंगे। विद्यार्थियों की छुट्टी 3:30 बजे होगी।