के के पाठक का अब नया फरमान जारी, इन कॉलेजों की मान्यता रद्द होगी, 80 हजार हेडमास्टरों के लिए भी नया निर्देश…

GridArt 20230721 122447056

पटना: बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि अपर मुख्य सचिव का पदभार संभालते ही कड़क माने जाने वाले IAS केके पाठक रोजाना कोई न कोई आदेश जारी कर रहे हैं जो चर्चा का बिषय बन रही है और लापरवाही एवं मनमाने तरीके से काम करने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों एवं संस्थानों की मुश्किलें बढा रही हैं।

शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने, क्लास रूपम से शिक्षकों के लिए लगी कुर्सी हटाने,स्कूलों के नियमित निरीक्षण के बाद अब विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए नया निर्देश जारी किया है.इसके मुताबिक पढाई नहीं करवाने वाले सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.इन कॉलेजों को सिर्फ परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर अनुदान नहीं दिया जाएगा,बल्कि छात्रों के लिए रोजाना क्लास भी लेना होगा जो कॉलेज ऐसा नहीं करेंगे..उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

स आदेश का पालन कराने की जिम्मेवारी राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कुलपतियों के साथ हुई बैठक में केके पाठक ने कहा कि जिस कॉलेज को महज कागजों पर चलाया जा रहा है, उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।सम्बद्ध और अल्पसंख्यक कॉलेज में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी मांगी है. केके पाठक ने कुलपतियों से कहा है कि सभी मान्यता प्राप्त कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का अटेंडेंस सीट दोपहर तीन बजे तक शिक्षा विभाग को भेजने की व्यवस्था करें.। अटेंडेंस सीट उपलब्ध नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.इन्हें सिर्फ रिजल्ट के आधार पर अऩुदान नहीं दिया जाय़ेगा बल्कि छात्रों के लिए पढाई का भी इंतजाम करना होगा।

केके पाठक के इस आदेश से राज्य के 227 सम्बद्ध कॉलेजों में हड़कंप मचा हुआ है.इन कॉलेजों में आमतौर पर ऐसे छात्रा-छात्राओं का नामांकन रहता है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बड़े शहरों में रहतें हैं और स्नातक की डिग्री के लिए यहां नामांकन करवातें हैं.ऐसे कॉलेजो में ये छात्र-छात्रा नामांकन,परीक्षा और रिजल्ट के समय ही जाते हैं.कुछेक छात्र-छात्रा पढाई के लिए कॉलेज जातें हैं पर रोजाना पढाई इक्के दुक्के कॉलेजों में ही होती है.केके पाठक के आदेश से संस्थान के साथ ही उन छात्रा-छात्राओं की भी मुश्किलें बढ़ेगी,क्योंकि अब उन्हें क्लास मे आने के लिए दवाब दिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts