शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की देर रात भागलपुर पहुंचे। वह रात 10.50 बजे एक होटल पहुंचे। उनके साथ जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। वह शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रशिक्षण संस्थानों और स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। बताया गया कि वे डायट और सिटीई घंटाघर जा सकते हैं जहां बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षकों का आवासन प्रशिक्षण चल रहा है।
इसके बाद वह शहर के कुछ स्कूलों के अलावानाथनगर, सन्हौला, शाहकुंड सहितअन्य प्रखंडों के स्कूलों का भीजायजा लेंगे। केके पाठक के भागलपुर आने की चर्चा दो दिन से चल रही थी। बुधवार को भी शिक्षा विभाग में इसके लिए अलर्ट की स्थिति थी और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था कि वे तथा शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे। लेकिन बुधवार को वेनहीं आए। अभी शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।