शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को शिक्षकों से बातचीत के दौरान खुद की विदाई को लेकर इशारा किया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, केके पाठक सासाराम में एस सरकारी स्कूल पहुंचे थे जहां उन्होंने शिक्षक की उपस्थिति और शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर शिक्षकों से बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने अपने जाने की चर्चा की।
केके पाठक ने शिक्षकों से पूछा कि क्या शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रहा है। इस पर शिक्षकों ने कहा कि सर हमलोग स्वीकार करते हैं कि आपके आने से पहले स्थिति थोड़ी गड़बड़ थी लेकिन आपके आने के बाद स्थिति सुधर रही है। इसपर केके पाठक ने कहा कि ठीक है यह अच्छी बात है कि स्थिति सुधर रही है। क्या मेरे जाने के बाद भी स्थिति अच्छी रहेगी न। तो इसपर शिक्षकों ने कहा कि बिल्कुल सर।
केके पाठक ने शिक्षकों की टाइमिंग पर किया सवाल
केके पाठक ने शिक्षकों की आने जाने की टाइमिंग को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या अब शिक्षक सही समय पर आते हैं? इसपर शिक्षकों ने कहा कि हां सर सभी लोग अब समय पर आते हैं। फिर केके पाठक ने कहा कि मेरे आने से पहले भी सभी आते होंगे लेकिन उतना रेगुलर नहीं रहे होंगे। तो इसपर शिक्षकों ने कहा कि हां सर, लेकिन अब और अधिक मुस्तैद हो गए हैं।
केके पाठक ने छात्रों से की बात
फिर केके पाठक ने छात्रों से भी बात की। उन्होंने छात्रों से पूछा कि साप्ताहिक परीक्षा होती है स्कूल में? इसपर सभी छात्रों ने कहा कि हां सर, फिर केके पाठक ने पूछा कि मासिक परीक्षा होती है तो इसपर भी छात्रों ने कहा कि हां सर होती है।
फिर केके पाठक ने प्रधानाध्यापक से कहा कि हां सभी छात्रों का साप्ताहिक टेस्ट लें और रोजाना सभी को होमवर्क भी दें। उन्होंने शिक्षकों को इंग्लिश भी पढ़ाने के लिए कहा।