बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जिम्मेदारी संभालने के बाद पूरी तरह एक्शन में हैं। शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए वे लगातार कई दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं ताकि स्कूल-कॉलेजों की स्थिति में सुधार हो सके।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अब एक नया फरमान जारी किया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गय है। केके पाठक ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के कॉलेजों और स्कूलों के निरीक्षण में सुस्ती बरतने वाले पदाधिकारियों पर अब कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने आगाह भी कर दिया है।
शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में मुख्यालय पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की है कि उनके द्वारा निर्देशानुसार निरीक्षण कार्य की रिपोर्ट नहीं आ रही है। इसको देखते हुए उप निदेशक, निदेशक से सचिव स्तर के पदाधिकारियों को जिला आवंटित करते हुए सख्त आदेश दिया गया है कि स्कूल-कॉलेज का निरीक्षण कर फोटो के साथ रिपोर्ट दें।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक खुद सभी पदाधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट पर 16 सितंबर को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देखेंगे। पदाधिकारियों को निर्देश है कि वे जिलों में स्कूल और कॉलेज में पठन-पाठन, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट देंगे। इसी क्रम में विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों को भी हर हफ्ते स्कूल-कॉलेजों का निरीक्षण करने का निर्देश है।