बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को भी सदन में बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी के विधायक टेबल थपथपाने लगे तो कोई कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगा। वहीं कुछ नेता कागज फाड़ते हुए हंगामा कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक जीवेश कुमार को अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शल ने टांग कर आउट कर दिया।
साथ ही बीजेपी का विधानसभा मार्च हो रही है, जिसे लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। इस बीच बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर विवादित बयान दिया है।
बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को ‘सनकी’ करार दिया है और बेतुका बयान देकर सियासी पारा को और अधिक गरमा दिया है। रामसूरत राय ने कहा है कि केके पाठक ‘सनकी’ की तरह पत्र जारी कर शिक्षकों को डरा-धमका रहे हैं, जो ठीक नहीं है।पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामसूरत राय ने कहा कि बीजेपी शिक्षकों के साथ मजबूती से खड़ी है।