नालन्दा पहुंचे केके पाठक शिक्षकों से बोले..आप सभी को गांव में ही रहना होगा

KK Pathak jpg e1704389705376

नालंदा के नूरसराय डायट में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी पास नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत करते हुए केके पाठक ने कहा कि बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में है इसलिए आप लोगों को गांव में ही रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगले साल सभी मध्य विद्यालय में कंप्यूटर उपलब्ध होगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की शाम नालन्दा जिले के नूरसराय स्थित डायट संस्थान पहुंचे।डायट पहुंचकर केके पाठक ने डायट प्राचार्य फरहत जहां से भवन से संबंधित बातचीत की। साथ ही डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त शिक्षकों को कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत स्कूल गांव में ही है। आप सभी को गांव में ही रहना होगा। साथ ही साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी देना होगा।

उन्होंने कहा कि आप सभी कम्प्यूटर का भी क्लास करें।अगले वर्ष तक सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में कम्प्यूटर पहुंच जाएगा। नव नियुक्त शिक्षकों को केके पाठक ने कहा कि टीचिंग एक स्किल है जो अब टेक्नलॉजी बन गयी है। गांव के स्कूलों में अब सुबह से शाम तक पढ़ाई होती है।खासकर  साढ़े तीन बजे के बाद से मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत बच्चों को अवश्य पढ़ाएं।

अपर मुख्य सचिव ने इस दौरान डायट परिसर का भी निरीक्षण किया। मौके पर अपर राज्य परियोजना निदेशक एसपीडी रवि शंकर,डीईओ मो.जियाउल हक,डीपीओ मो.शाहनवाज,डीपीओ अनिल कुमार,बीईओ आनंद शंकर,मो.परवेज आलम,व्याख्याता निर्मला जोशी सहित अन्य मौजूद थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.