शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के एक एक्शन के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। केके पाठक (KK Pathak) के सख्त एक्शन ने बिहार की सियासी खलबली मचा दी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अब MLC संजय सिंह के पेंशन पर रोक लगा दी है। इस खबर के सामने आने के बाद अब सियासी बवाल मच गया है।
KK Pathak ने MLC की रोकी पेंशन
पेंशन पर रोक लगाए जाने के बाद अब MLC संजय सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है और नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना देने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि केके पाठक ने यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष बहादुर सिन्हा के खिलाफ भी एक्शन लिया है। संजय सिंह इसी शिक्षक संघ के महासचिव हैं और CPI से जुड़े हैं। वे तिरहुत शिक्षक सीट से MLC हैं।
सियासी गलियारे में मचा बवाल
फिलहाल केके पाठक के इस एक्शन के बाद बिहार में सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। संजय सिंह प्रोफेसर होने के साथ-साथ सियासी रसूख भी रखते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के इस आदेश को तुगलकी फरमान करार दिया है और धरने पर बैठने का भी ऐलान कर दिया है।
फिलहाल इस घटना के बाद अब सियासी टकराव बढ़ने के आसार हैं क्योंकि सीपीआई अभी नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। बिहार विधानसभा में उसके 2 विधायक हैं।