Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केके पाठक का राजस्व विभाग में हुआ ट्रांसफर, बिहार में कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

GridArt 20240614 122214010

बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया गया है, वहां अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

बता दें कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में आए थे तब से विवादों में ही रहे. हाल में राजभवन से उनका विवाद तूल पकड़ लिया था. साथ ही स्कूलों में छुट्टी को लेकर भी केके पाठक नाराज हो गए थे. केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद राज भवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और कुलपतियों की बैठक हुई फिर शिक्षा विभाग में भी बैठक हुई और समस्याओं के निदान की ओर कदम बढ़ाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *