शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के तबादले को लेकर जमकर बयानबाजी होने लगी है. इसी क्रम में बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि केके पाठक को जाना ही था. आदमी कितना भी अच्छा काम करें लेकिन अगर उन्हें मानवता की कमी रहे तो पब्लिक उनको पसंद नहीं करती है।
‘पाठक संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे थे’: उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में काफी परेशानी हो रही थी. कई जगह से यह सूचना मिल रही थी कि केके पाठक संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे थे. जिस तरह से हिंदू की छुट्टियों को काट रहे थे, लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश था।
‘गुणवत्ता से समझौता नहीं’: जीवन कुमार ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं. हम कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहते हैं. हम हमेशा चाहते है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. कोई कंप्रोमाइज नहीं हो. लेकिन जब आप मानवता के प्रति कमजोर पड़ जाते है तो ऐसी स्थिति में जाना ही पड़ता है. वहीं, केके पाठक पर घोटाले के आरोप पर कहा कि इस तरह की बातें सुनने को मिली है, लेकिन यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इस पर बात की जा सकती है।
“केके पाठक संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे थे. महिला शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में काफी परेशानी हो रही थी. साथ ही जिस तरह से हिंदू की छुट्टियों को काट रहे थे, लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश था. आदमी कितना भी अच्छा काम कर लें, लेकिन अगर उन्हें मानवता की कमी रहे तो पब्लिक उनको पसंद नहीं करती है.” – जीवन कुमार, बीजेपी विधान पार्षद
‘तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं’: वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा यादव समाज के लोगों की हो रही हत्या के बयान पर एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ बात बचा नहीं है. इसलिए वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव के पास मुद्दा नहीं है और इसीलिए अब वह अपराध को जाति से जोड़कर कुछ भी बोल रहे हैं. अपराध कोई भी करें वह बचाने वाले नहीं है. जहां भी अपराध होता है प्रशासन सक्रिय होती है. जो अपराधी होते हैं पकड़ लिए जाते है।
‘तेजस्वी को कोई फायदा नहीं होने वाला’: उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी कई ऐसे मामले हुए आप देख लीजिए जिन्होंने घटना का अंजाम दिया तुरंत गिरफ्तार किया गया है. बावजूद इसके तेजस्वी यादव कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. लेकिन जनता जानती है कि बिहार में किस तरह की सरकार है और किस तरह अपराधी को दबोचा जा रहा है. तेजस्वी यादव को ऐसी राजनीति करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।