केके पाठक का खौफ! आगमन से पहले बेतिया बीआरसी में एक्सपार्यड दवाओं को किया गया नष्ट

GridArt 20231222 123643422

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बेतिया आगमन की खबर मिलते ही मझौलिया प्रखंड संसाधन केंद्र में कतिपय कर्मियों ने भारी मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोलियों को भवन के पीछे गड्ढा खोदकर डाल दिया. रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर दवाइयों को सुपर्द खाक करने का वीडियो वायरल हो गया है।

बच्चों को बांटने के लिए आई थी दवा

ऐसी चर्चा है कि यह दवाई स्कूल के बच्चों को बांटने के लिए आई थी. जो दवा बच्चों को नहीं दी गई और रखे-रखे एक्सपायरर्ड हो गई. चोरी छिपे भारी मात्रा में सरकारी दवाओं को मिट्टी के अंदर डालने की तस्वीर मझौलिया प्रखंड बीआरसी की है।

स्थानीय लोगों का बयान

इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब एक दर्जन कार्टन में भरी एल्बेंडाजोल की सरकारी टेबलेट्स को गड्ढा खोदकर मिट्टी से ढक देना संदेह उत्पन्न करता है. इस बाबत जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. बताया गया कि दवाइयों को सीएचसी मझौलिया द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वितरित करने के लिए निर्गत किया गया था. बताते चलें कि एल्बेंडाजोल टेबलेट विभिन्न प्रकार के परजीवी कृमियों के संक्रमण के उपचार के लिये किया जाता है।

2021 की एक्सपायर्ड दवाएं

दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेतिया पहुंचे हैं. मझौलिया में निरिक्षण के भय से इन दवाइयों को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी है. जांच पर मामले का खुलासा होगा. हालांकि बीआरसी के एक कर्मी ने बताया कि वर्ष 2021 की एक्सपायरी दवाएं है, जिन्हें नष्ट किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.