Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केके पाठक का नया फरमान, हर दिन जारी होगी अब 300 स्कूलों की रिपोर्ट

BySumit ZaaDav

सितम्बर 22, 2023
GridArt 20230902 103108238

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फरमान से ना केवल शिक्षकों बल्कि अधिकारियों के बीच भी खलबली मची हुई है. हर दिन वो नए नए आदेश जारी करते रहते हैं. आज उन्होंने स्कूलों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार अब हर दिन 300 स्कूलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की जाएगी।

हर दिन अब सभी जिलों को 10-10 स्कूलों में हुए कार्यों और पठन-पाठन के जानकरी शिक्षा विभाग को भेजना होगा. जिसके बाद इस रिपोर्ट को सभी के लिए जारी किया जाएगा।

जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूलों को ये जानकरी देने होगी. स्कूलों में साफ सफाई, प्रयोगशाला और खेलकूद की सामग्री का कितना उपयोग हो रहा है, बच्चों के पठन-पाठन के जानकरी ये अब कुछ सभी जिले के स्कूलों को देना होगा. ये सब कुछ फोटो और वीडियो के साथ देना होगा. वहीं, जो भी जानकरी स्कूलों के द्वारा की जायेगी इसकी निगरानी की जिम्मेदारी विभाग के पांच प्राधिकारियों को दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *