Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

के के पाठक का नया फरमान : स्कूल से 15 किमी के दायरे में होना चाहिए शिक्षकों का मकान, करना होगा हलफनामा दायर वरना नहीं मिलेगा वेतन

GridArt 20231004 121355202

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षकों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी फरमान को नियोजित शिक्षकों और विद्यालय अध्यापक को हर हाल में मानना होगा। नहीं मानने वाले शिक्षकों को जनवरी 2024 का वेतन निर्गत नहीं किया जाएगा

दरअसल, ससमय विद्यालय पहुँचने को देखते हुए विभाग ने यह कदम उठाया है। नये आदेश के अनुसार शिक्षकों को 15 किमी के दायरे में मकान होने का हलफनामा देना होगा। हलफनामा नहीं देने वाले शिक्षकों का जनवरी,2024 का वेतन नहीं जारी किया जाएगा।

विभाग ने सभी शिक्षकों को 31 जनवरी 2024 तक का वक्त दिया है। इस तारीख तक सभी शिक्षकों को हलफनामा दायर करना होगा।

NDimg619cc84d3f884c1e87370f78a1e48bc565 1 NDimg619cc84d3f884c1e87370f78a1e48bc565

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *