शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुजफ्फरपुर के रामबाग डायट सेंटरका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंनेनवचयनित शिक्षकों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि नौकरी करनी है तो गांव में ही रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस बार भी पोस्टिंग शहर में नहीं बल्कि गांवों में ही होगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, स्थापना डीपीओ प्रफुल्ल कुमार मिश्र भी मौजूद थे।
शिक्षकों को स्कूल से 12 किमी. की परिधि में रहना
केके पाठक ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें विद्यालय के आस-पास अधिकतम 12 किमी. की परिधि में ही रहना होगा ताकि विद्यालय आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. वे जिला स्कूल स्थित काउंसेलिंग सेंटर और शिक्षा विभाग के कार्यालय का जायजा लेने के बाद रामबाग डायट सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
महिला शिक्षकों को आत्मनिर्भर बनना होगा
केके पाठक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को देखा, इनमें अधिकतर महिलाएं हैं. कहा कि उन्हें भी शहर नहीं भेजा जाएगा. गांव में जाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो जाएं. गांव में जाना नहीं चाहते तो अभी ही प्रशिक्षण केंद्र से वापस लौट जाएं. प्रथम फेज में नियुक्त शिक्षक स्कूल के आस-पास ही रहते हैं।
माइनोरिटी के मायने बदल गए हैं. महिलाओं को इतना अधिक आरक्षण देश के बहुत ही कम राज्यों में है. अब महिला शिक्षक को आत्मनिर्भर बनना है. खुद विद्यालय जाएं. स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया है.”-केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, बिहार शिक्षा विभाग
काउंसेलिंग की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश
इस दौरान काउंसेलिंग सेंटर की व्यवस्था एवं काउंसेलिंग प्रक्रिया की जानकारी लेने के बाद अभ्यर्थी की भीड़ देख कर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रक्रिया तेज करें. इसे मॉडल सेंटर के रूप में पीपीटी बनाकर अन्य जिलों को भेजें, जिससे सही तरीके से काउंसेलिंग हो सके. आधार कार्ड के क्यूआर कोड में अंतर होने की भी जांच होगी।
शिक्षा विभाग ने तत्परता से की शिक्षकों की बहाली
केके पाठक ने कहा कि सरकार से लेकर शिक्षा विभाग ने काफी तत्परता से शिक्षकों की बहाली की है. काफी कम समय में परीक्षा का संचालन और रिजल्ट जारी कर बहाली हुई है. शिक्षकों को 15 दिनों के अंदर स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. स्कूल आवंटन के अगले माह वेतन भी मिलेगा. जबसबकुछ हो रहा है तो शिक्षकों को भी निष्ठा साबित करनी होगी. सरकारी स्कूल में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चे को पढ़ाना शिक्षकों की जिम्मेवारी है।
कई अभ्यर्थी लौटे वापस
काउंसेलिंग के दौरान सामाजिक विज्ञान, विज्ञान विषय के कई शिक्षकों के सब्जेक्ट कंबीनेशन का मामला भी फंसा. काउंसेलिंग से लेकर पूछताछ काउंटर पर तैनात डाटा कर्मी और अधिकारियों का कहना था कि आयोग का सब्जेक्ट के संबंध में स्पष्ट आदेश है. इसके विरुद्ध वे नहीं जा सकते. कोई अंतिम निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी ही ले सकते हैं. जिससे समाधान नहीं होने पर ऐसे चयनित थक हार कर लौट गए।