आईपीएल 2024 का आज आखिरी दिन है। आज आईपीएल सीजन 17 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है। अगर आज कोलकाता ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है, तो यह केकेआर के लिए तीसरी ट्रॉफी होगी। दूसरी ओर अगर आज हैदराबाद की जीत होती है, तो यह उसके लिए दूसरी ट्रॉफी होगी। फाइनल के उत्साह के बीच एक चिंता है, जो करोड़ों फैंस को खाए जा रही है कि क्या आज बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो सकता है। मौसम विभाग ने इस पर फाइनल अपडेट जारी कर दिया है।
https://x.com/Pinky209E/status/1794579948172189848
आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के फाइनल में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स पहुंची थी। केकेआर ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बना लिया था। बता दें कि इस सीजन कुल 3 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गया है, इसी कारण से क्रिकेट फैंस फाइनल मैच को लेकर भी मौसम का हाल जानना चाह रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज चेन्नई में बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है। हम मान सकते हैं कि बारिश नहीं होगी। मैच के दौरान तापमान 32 डिग्री के आस पास रहने वाला है।
https://x.com/ImTanujSingh/status/1794580172173463591
ये टीम है सबसे बड़ा दावेदार
केकेआर और हैदराबाद के बीच इस सीजन 2 बार आमना-सामना हो चुका है, खास बात है कि दोनों मुकाबले में कोलकाता को जीत मिली थी। कोलकाता ने पहले तो लीग मैच में हैदराबाद को हराया, इसके बाद क्वालीफायर वन में भी हैदराबाद को मात दे दी थी। ऐसे में फाइनल के लिए भी केकेआर की दावेदारी अधिक मजबूत लग रही है। दूसरी ओर मान लेते हैं कि अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया, तो इसे रिजर्व डे पर कराया जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है, तो कोलकाता बिना मैच खेले ही ट्रॉफी जीत लेगा, क्योंकि वह अंकतालिका में टॉप पर विराजमान है।