Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कानपुर टेस्ट में केएल राहुल ने मचाया धमाल, बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 30, 2024 #IND vs BAN, #Kl rahul, #The voice of Bihar
GridArt 20240930 214441416 jpg

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन बना दिए थे। टीम इंडिया इस मैच में चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर ही समेट दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 285 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी बनाई। इस दौरान वो एक एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं।

इस लिस्ट का हिस्सा बने केएल राहुल

कानपुर टेस्ट मैच में जब केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टीम इंडिया ने 159 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने विराट कोहली के साथ 59 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की।

विराट कोहली के आउट होने के बाद भी राहुल ने टीम इंडिया का रन रेट कम नहीं होने दिया। उन्होंने लगातार शॉट्स लगाना जारी रखा। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना करने के साथ 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इसी के साथ वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

ऋषभ पंत 28 गेंद (बनाम श्रीलंका)

कपिल देव 30 गेंद (बनाम पाकिस्तान)

शार्दुल ठाकुर 31 गेंद (बनाम इंग्लैंड)

यशस्वी जायसवाल 31 गेंद (बनाम बांग्लादेश)

वीरेंद्र सहवाग 32 गेंद (बनाम इंग्लैंड)

ईशान किशन 33 गेंद (बनाम वेस्टइंडीज)

केएल राहुल 33 गेंद (बनाम बांग्लादेश)

उठ रहे थे केएल राहुल को लेकर सवाल

चेन्नई टेस्ट मैच में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे। वो दोनों पारियों में जल्द ही आउट हो गए थे। इसके बाद से टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस फिफ्टी के साथ उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।