KL Rahul ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी, सेंचुरियन में जड़ा शतक, जानें भारत का स्कोर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की पारी को संभाल लिया था। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। राहुल ने दूसरे दिन भी अच्छे फॉर्म को जारी रखा और अपना शतक पूरा किया।
केएल राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा शतक
केएल राहुल जब मैदान पर उतरे थे तो टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम स्कोर को बढ़ाया और एक शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने 133 गेंदों पर अपना अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। हालांकि वह अपनी पारी को शतक के बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 101 रन बनाकर आउट हुए।
केएल राहुल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाहरी बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर था। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 249 रन बनाए थे। वहीं, केएल राहुल के सेंचुरियन में अब 261 रन हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे बड़ी टेस्ट पारी
- 101 रन – केएल राहुल, 2023*
- 100* रन – ऋषभ पंत, 2022
- 90 रन – एमएस धोनी, 2010
- 63 रन – दीप दासगुप्ता, 2001
- 63 रन – दिनेश कार्तिक, 2007
245 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने भी 24 रनों का योगदान दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट और मार्को येन्सन-गेराल्ड कोएटजी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.