Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यहां जानिए केके पाठक की जगह किसे मिला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रभार

GridArt 20240621 093024288

नीतीश सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रभार दीपक कुमार सिंह को दे दिया है. सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया था, लेकिन केके पाठक 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर हैं. इसलिए सरकार ने फिलहाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेवारी ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को दे दिया है।

छुट्टी पर चल रहे हैं केके पाठक : चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि 30 जून के बाद लौटेंगे कि नहीं? संभवत: सरकार ने विकल्प के तौर पर फिलहाल यह व्यवस्था किया है. यदि केके पाठक उपार्जित अवकाश की छुट्टी समाप्त होते ही लौट आते हैं तो उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

नेम प्लेट हटाया गया : जब केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई ,तब विभाग में उनका नाम प्लेट भी लगा दिया गया था. हालांकि दीपक कुमार सिंह को प्रभार दिए जाने के बाद विभाग से उनका नेम प्लेट फिलहाल हटा दिया गया है. अब ऐसे में क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी।

चर्चा में रहे IAS केके पाठक : केके पाठक शिक्षा विभाग में जब तक रहे तब तक चर्चा में बने रहे. कई तरह के विवाद के कारण भी चर्चा में रहे. राजभवन से भी खूब विवाद हुआ. यहां तक कि स्कूलों में छुट्टी को लेकर भी उनसे नाराजगी दिखने लगी थी. हालांकि उनके काम से सीएम नीतीश कुमार काफी संतुष्ट थे. यही नहीं बिहार के लोग भी उनकी खुलकर तारीफ कर रहे थे. लोगों का कहना था कि जिस तरह स्कूलों में मनमानी हो रही थी उसपर लगाम लगाना जरूरी था. केके पाठक की तरह ही हर आईपीएस को बेहतर ढ़ंग से काम करना चाहिए।