विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने की इच्छा जताई। किंग कोहली ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीर खिचंवाते हुए खुश होने का मौका दे दिया। विराट के इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कोलकाता में छाए किंग कोहली:
इससे पहले मैच के दौरान विराट कोहली का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बोलबाला रहा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंद में नाबाद 101 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले।
कोहली ने सचिन के शतकों की बराबरी की:
मैच के दौरान किंग कोहली ने एक खास उपलब्धि प्राप्त की। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों के नाम वनडे में अब क्रमशः 49-49 शतक दर्ज हैं। आगामी मुकाबलों में अगर कोहली एक और शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
कोहली ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान:
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि, ‘सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना बहुत बड़ी बात है। वह मेरे हीरो हैं। मुझे पता है लोग उसने मेरी तुलना करते हैं, लेकिन उनसे तुलना की ही नहीं जा सकती है। वह मेरे हीरो थे और हमेशा रहेंगे। मुझे याद है कि जहां बैठकर मैं उन्हें टीवी पर देखा करता था, अब उस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं।’