‘कोई माई का लाल…’, गोविंदा से तलाक की अफवाहों पर पहली बार बोलीं सुनीता आहूजा, कह डाली बड़ी बात

IMG 1528IMG 1528

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के तलाक अफवाहों ने सोशल मीडिया पर कब्जा कर रखा है। गोविंदा और सुनीता आहूजा की 37 साल की शादी को खत्म करने की बात सामने आई। दोनों ही इन दावों पर चुप्पी साधे रहे। इनके बच्चों ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब आग की तरह फैलते इस मामले को देखने के बाद सुनीता आहूजा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और मामले का सच दुनिया के सामने ला दिया है। उनका बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे सुनने के बाद तरह-तरह की कयास और अटकलें लगा रहे लोगों की बोलती बंद हो जाएगी। सुनीता ने तमात दावों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनकी कही बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

नहीं हो रहा गोविंदा का तलाक

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने जा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि गोविंदा के वकील ने पुष्टि की है कि सुनीता ने छह महीने पहले अभिनेता को तलाक का नोटिस भेजा था। हालांकि अब सुनीता आहूजा के बयान के बाद साफ हो गया है कि कपल के बीच कुछ भी गड़बड़ नहीं है और दोनों अभी भी एक साथ ही हैं। तलाक की इन अटकलों के बीच सुनीता आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अलगाव की किसी भी बात को सिरे से खारिज कर रही हैं। क्लिप में वह जोर देकर कहती हैं कि उनके और गोविंदा के बीच कोई नहीं आ सकता।

सुनीता ने दी सफाई

सुनीता ने पहले बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं, जिससे वैवाहिक जीवन में परेशानियों की अफवाहें उड़ीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह 12 साल से अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं, जिससे अटकलों को और बल मिला। हालांकि वायरल वीडियो में सुनीता ने अलग रहने के पीछे की असली वजह बताई है। उन्होंने समझाया, ‘अलग-अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्हें राजनीति में शामिल होना पड़ा, तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और हर समय घर पर कार्यकर्ता आते रहते थे। वो और मैं घर पर आरामस से शॉर्ट्स पहनकर घूमते थे। इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था। अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है तो सामने आकर दिखाये।’

whatsapp