इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 मैचों में हार का सामना किया है. अब 16-16 ओवर का मैच होगा. बारिश की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो पाया है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 158 रन बनाने हैं।