कोसी नदी की बाढ़ का पानी सोमवार को मधेपुरा और खगड़िया जिले के कई गांवों में फैल गया। इससे कई जगहों पर ग्रामीण सड़कों पर पानी फैल गया। घरों और स्कूलों में पानी घुस गया।
मधेपुरा के आलमनगर और चौसा में बाढ़ से करीब चार दर्जन गांव प्रभावित हो गए। खगड़िया में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है। सुपौल में बाढ़ विस्थापितों ने राहत के लिए सहरसा-लहरियासराय पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे तक रोक दिया। अररिया के कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी के निचले इलाकों में पानी फैला है। मदनपुर में पुरानी बकरा नदी पर बना मरिया बांध टूट गया। वहीं सहरसा में बाढ़ के कारण चिरैया, धाप बाजार व सहुरी-अलानी जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गई है