टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के तलाक को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बीते कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटाकर इस विवाद को जन्म दिया। इसके बाद से इन दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगी। वहीं अब हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरों के बीच पांड्या के भाई क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। क्रुणाल की पोस्ट पर अब फैंस अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
क्रुणाल की पोस्ट ने चौंकाया
बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। हालांकि इन दोनों की तरफ से इस मामलें पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। वहीं अब हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
इस पोस्ट में क्रुणाल ने अपनी गोद में अपने बेटे और भाई हार्दिक के बेटे को ले रखा। क्रुणाल की इस पोस्ट पर हार्दिक की पत्नी नताशा ने भी कमेंट किया है। जिसके बाद अब फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा रिलेक्स गाइज तलाक नहीं हो रहा।
https://x.com/RealIndianNomad/status/1794288333558014063
विश्व कप के लिए भी रवाना नहीं हुए हार्दिक
2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया शनिवार को अमेरिका के लिए निकल गई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई खिलाड़ियों को देखा गया लेकिन इन खिलाड़ियों में टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या नहीं थे। जिसके बाद फैंस के मन में पांड्या की गैरमौजूदगी को लेकर काफी सवाल उठने लगे। हालांकि कई रिपोर्ट्स में बताया गया है हार्दिक इन दिनों लंदन में मौजूद हैं और यहां से वे सीधे 1 जून तक टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।