ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ launch हुई KTM Duke 250 की धांसू बाइक

KTM Duke 250 jpg

KTM Duke 250 बाइक के 2024 मॉडल आ गया है और इसमें कुछ नए फ़ीचर्स देखने को मिलते है जो कि इस बाइक को अब पहले से और भी ज्यादा खास बनाते है। KTM की ड्यूक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा अच्छी लुक और फ़ीचर्स के साथ आते है। अगर आप भी KTM की इस बाइक के दिवाने है तो आज इस बाइक के सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल में बताने वाला हूँ।

KTM Duke 250 Engine

केटीएम ड्यूक 250 बाइक में 249cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 23Kw की पावर और 25 NM का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड गियर दिए गए है जो मैन्युअली ऑपेर्टेड होते है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

KTM Duke 250 Features

केटीएम ड्यूक 250 बाइक के 2024 मॉडल्स में कौन से फ़ीचर्स देखने को मिलते है इसके बारे में जा लेते है। इस बाइक में 5 इंच का LCD डैशबोर्ड दिया गया है जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है जिससे कि ये मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है। इसमें म्यूजिक प्ले, रिसीव इनकमिंग कॉल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है।

केटीएम ड्यूक 250 के 2024 मॉडल में न्यू मेटल फ्यूल टैंक, कलर इंजेक्टेड प्लास्टिक और कम्पलीट LED सेटअप देखने को मिल जाता है। इसके ग्रफिक्स के ऊपर भी बहुत काम किया गया है जिससे कि केटीएम ड्यूक 250 का लुक अब पहले से ज्यादा शानदार हो गया है।

KTM Duke 250 Brakes, Suspension

केटीएम ड्यूक 250 में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है जिसमें फ्रंट में 320mm की डिस्क और रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक दी गयी है। ये बाइक डुएल ABS के साथ आती है जोकि ब्रेकिंग को और ज्यादा अच्छा कर देती है। वहीं अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में WP अपैक्स 43 और रियर में WP अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलती है।

KTM Duke 250 Mileage

केटीएम ड्यूक 250 बाइक कितनी माइलेज देती है इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। केटीएम ड्यूक 250 बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है और इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

KTM Duke 250 Price

केटीएम ड्यूक 250 जैसी शानदार बाइक खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब ये भी जान लेते है। केटीएम ड्यूक 250 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 239000 रुपये है। अगर इतने पैसे नहीं है तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts