भागलपुर। प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर होकर कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दो जनवरी से 22 फरवरी तक चलाई जाएगी।
पूर्व रेलवे के अनुसार 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल दो जनवरी से 22 फरवरी के बीच प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से 8:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5:15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 11 ट्रिप चलेगी। 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल तीन जनवरी से 23 फरवरी के बीच प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से 7:15 बजे रवाना होगी।