एडीजी मुख्यालय बने कुंदन कृष्णन

kk 860x573 1

पटना। राज्य सरकार ने राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन को एडीजी (मुख्यालय) का प्रभार सौंपा गया है।

इस पद को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभाल रहे 1993 बैच के आईपीएस डीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार को नागरिक सुरक्षा का महानिदेशक बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है। आईपीएस कुंदन कृष्णन अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआईएसएफ में एडीजी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा आतंकवाद निरोध दस्ता के एडीजी पंकज दाराद को एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। 1995 बैच के इस आईपीएस अधिकारी के पास पहले की तरह विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह को एडीजी (प्रशिक्षण), बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के आईजी शालीन को आतंकवाद निरोध दस्ता का आईजी (अतिरिक्त प्रभार, आईजी बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस), सीआईडी के डीआईजी विवेक कुमार को पूर्वीय क्षेत्र (भागलपुर) का डीआईजी तथा भागलपुर डीआईजी विवेकानंद को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का डीआईजी बनाया गया है।

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने पदभार संभाला 

आईपीएस कुंदन कृष्णन ने मंगलवार दोपहर को एडीजी (मुख्यालय) का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय के क्रिया-कलाप को समझा और कार्यों की प्राथमिकताएं तय कीं। विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.