Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर डिवीजन फाइनल्स में कुशाग्र और साधना की जोड़ी ने मारी बाज़ी

ByLuv Kush

अप्रैल 8, 2025
IMG 3213

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के भागलपुर प्रमंडल फाइनल्स का समापन उत्साह, ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की शानदार मिसाल के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल अकबरपुर, कहलगांव, भागलपुर के कुशाग्र राज और साधना कुमारी की जोड़ी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए डिवीजन विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में दूसरा स्थान +2 एस.एस. गर्ल्स स्कूल, बांका की आर्या रानी और निधि घोष की वाइल्ड कार्ड एंट्री को मिला। वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, तरकुरा, बांका से दीपक किस्कु और देवनारायण कुमार की जोड़ी ने सेकंड रनर-अप की ट्रॉफी प्राप्त की।

PunjabKesari

इस अवसर को और भव्यता प्रदान की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और शैक्षणिक अधिकारियों ने, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. नवल किशोर चौधरी (आईएएस, जिलाधिकारी, भागलपुर), प्रदीप सिंह (आईएएस, उप विकास आयुक्त), दुर्गा शंकर सिंह (निदेशक, डीआरडीओ), बबिता कुमारी (डीपीओ), राजकुमार शर्मा (डीईओ), जय नारायण कुमार (डीएसओ) और आकाश कुमार (जिला समन्वयक, सामाजिक कल्याण) उपस्थित थे। उन्होंने न सिर्फ विजेताओं को सम्मानित किया, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के उत्साह और ज्ञान की सराहना भी की।

इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि खेल और ज्ञान का संगम विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा भरता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व की दिशा में भी प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव, शिक्षा और कौशल के इस समन्वय के साथ बिहार के युवाओं को नई उड़ान देने वाला सशक्त मंच बन चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *