धूमधाम से मनाया जाएगा मजदूर दिवस, राज्यभर में दो दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारी पूरी

images 5 1images 5 1

पटना, 29 अप्रैल 2025- मजदूर दिवस 2025 को इस बार बिहार में खास अंदाज़ में मनाया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में राज्य और जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में 30 अप्रैल और 1 मई को दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे। मंत्री श्रमिकों को सम्मानित भी करेंगे।

वृहत कार्यशाला का आयोजन

इस अवसर पर एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें श्रमिकों से जुड़े समसामयिक विषयों पर पैनल चर्चाएं होंगी। कार्यशाला के मुख्य विषयों में शामिल हैं:

  • निर्माण कार्यस्थलों पर श्रमिकों की चुनौतियां
  • मानव तस्करी और बाल श्रम
  • श्रम संहिताएं – लक्ष्य और वास्तविकता
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का श्रम बाजार पर प्रभाव
  • गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स की भूमिका
  • बिहार की श्रमिक शक्ति और भविष्य की दिशा

इन विषयों पर चर्चाओं में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, यूनिसेफ, VV Giri National Labour Institute, IIT पटना, TISS समेत कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रचार रथों की शुरुआत

कार्यक्रम के पहले दिन की शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें श्रमिकों की प्रतिभा और भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, 1 मई को श्रम मंत्री 16 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो 10 मई तक पूरे राज्य में विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे।

जिलों में भी होंगे कार्यक्रम

राज्य के सभी जिलों में पौधरोपण, श्रमिकों को अनुदान वितरण और उत्कृष्ट श्रमिकों का सम्मान किया जाएगा। पटना जिले में खुद श्रम संसाधन मंत्री द्वारा श्रमिकों को चेक और उपहार वितरित किए जाएंगे।

सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

इन आयोजनों के माध्यम से ‘बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना’, ‘बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना’ सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp